प्रेम वीर सिंह राणा का जलवा बरकरार वांछित गैंगस्टर लगातार पुलिस दबाव के चलते थाना में खुद चलकर कर रहे हैं आत्मसमर्पण

12
4608

कैराना। पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार कोतवाली प्रभारी प्रेम वीर सिंह राणा द्वारा चलाए जा रहे वांछित/वारंटी/गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कैराना क्षेत्र के 04 गैंगस्टर द्वारा गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के चलते थाना कैराना पर आत्मसमर्पण किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कैराना पर बलवा, हत्या का प्रयास आदि के पूर्व में अभियोग पंजीकृत है, जिन पर अंकुश लगाने हेतु अभियुक्तगण अहसान पुत्र शफीक, गुफरान पुत्र जम्मल , इरफान पुत्र जमील व जुल्फान पुत्र जमील उपरोक्त सभी गाँव रामड़ा थाना कैराना के विरूद्ध धारा 2/3 गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी हैं।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here