कैराना। कोतवाली प्रभारी परम वीर सिंह राणा के नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा एक चोर को चोरी के माल व एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।
ज्ञात रहे कि दिनांक 05.08.2021 को वादी नासिर पुत्र जाबिर निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना द्वारा वादी के ट्यूवैल से एक बिजली स्टार्टर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दर्ज रिर्पोट के आधार पर थाना कैराना पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस दो दिन से अज्ञात चोर की तलाश में लगी थी इसी संदर्भ में रिजवान पुत्र आदाब निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना को गिरफ्तार किया गया।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।