उत्तर प्रदेशताज़ा खबरपर्यावरण

मूसलाधार बारिश से शहर हुआ जलमग्न कई-कई फुट पानी भरने से लोगों को झेलनी पडी मुसीबत

शामली। गुरुवार की सुबह हुई तेज बारिश से कुछ ही देर में पूरे शहर में कई-कई फुट जलभराव हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। बरसात का पानी मकानों व दुकानों में भी घुस जाने से लोगों को नुकसान झेलना पडा। करीब डेढ घंटे तक मूसलाधार बारिश से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहा। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी। पूरे दिन आसमान में बादल रहे और रुक-रुककर बूंदाबांदी जारी रही।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से मानसूनी बारिश का दौर जारी रही। कभी मौसम साफ हो जाता है तो कभी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है। बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं आम जनजीवन को परेशानियों का भी सामना करना पड रहा है। बुधवार को मौसम के साफ रहने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ था लेकिन गुरुवार की सुबह मौसम के बिगडने के बाद बारिश शुरू हो गयी। तेज बारिश के चलते कुछ ही देर में पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। बरसात का पानी मकानों व दुकानों में घुस जाने से लोगों को नुकसान भी झेलना पडा। करीब डेढ घंटे तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान शहर के माजरा रोड, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट आदि स्थानों पर कई-कई फुट पानी भर जाने से जनजीवन भी प्रभावित रहा। लोगों को पानी के बीच से ही गुजरना पडा। बाजारों में भी लोगों की चहल-पहल नजर नहीं आयी। बारिश के चलते लोग अपने-अपने घरों में ही रहे। वहीं बारिश से खेतों में भी पानी भर जाने से किसान चिंतित नजर आए। शहर के निचले इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुककर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा। वहीं आसपास के देहात क्षेत्रों में भी तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई जगह जलभराव होने से परेशानियों का सामना करना पडा।
रिर्पोट   :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button