माँ-पिता के चरणों में हीं सच्चा स्वर्ग

4
867

पल पल इस घटते जीवन को यूं आबाद किया हमनें
जब जब मन को विचलित पाया तुमको याद किया हमनें

ढूंढ रही सदियों से दुनिया काम तुम्हारे चरणों में
भटके मन को मिलता है आराम तुम्हारे चरणों में
इनकी पग धूली में मिल जाता मरहम हर पीड़ा का
तुम तीरथ हो अपने चारों धाम तुम्हारे चरणों में
वाणी का संयम खोकर जब कोई विवाद किया हमनें
जब जब मन को विचलित …

जब महलों को तज कोई वन का वासी हो जाता है
मन के घाट किनारे सब काशी काशी हो जाता है
जब भावों के भीतर से दुनिया खाली हो जाती है
तब तन मन का कौना कौना सन्यासी हो जाता है
मन भीतर सोचा तुमको तुमसे संवाद किया हमने
जब जब मन को विचलित …

इस दुनिया के अनुभव कितने मीठे तीखे होते हैं
वो जी जाते हैं अच्छे से जो सब सीखे होते हैं
और बुरी दुनिया देखी तो हमनें ये महसूस किया
अच्छे लोग यहां दुनिया में आप सरीखे होते हैं
आंखों में बंदी आंसूं को जब आज़ाद किया हमनें
जब जब मन को विचलित …
संकल्प जैन …✍🏻

रिपोर्ट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश/दिल्ली। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here