उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

प्रेमसुख जी महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल भंडारा

प्रेमसुख धाम में चमत्कारी बाबा प्रेमसुख जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भक्तों ने किया नवकार मंत्र का पाठ गुरु चालीसा व ग़ाज़ियाबाद से पधारे कवि संकल्प जैन ने किया काव्य पाठ ज्योतिष दिवाकर राजेश मुनि जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि प्रेमसुख जी महाराज समाज को जोड़कर रखने वाले सरल स्वभावी साधु थे। इस अवसर श्री दर्पण मुनि जी महाराज एवम श्रेयांश मुनि जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। दिगंबर जैन समाज उत्तराखंड के महामंत्री श्री लोकेश जैन ने ध्वजा रोहन किया,श्री प्रेम सुख धाम के पदाधिकारी श्री मदन जैन रवि जैन ने लोकेश जैन को अंग वस्त्र भेट करके स्वागत किया पुण्यतिथि के अवसर पर भगवान महावीर चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन गुरुदेव रमणीक मुनि के शिष्य दानवीर आनंद नेमीचंद जैन फुलफगर महाराष्ट्र के सौजन्य से विशाल भंडारा भी किया गया महिला आश्रम की संवासिनियो के लिय भी भोजन भेजा गया कार्यक्रम में समाज श्री राजेश जैन जैन टी कंपनी,जैन धर्मशाला के मंत्री संदीप जैन, भारतीय जैन मिलना के क्षेत्रीय मंत्री वीर डॉक्टर संजीव जैन एम के जैन मुकेश जैन अमित जैन रवि जैन वीरांगना शकुंतला जैन सहित क बाहर से काफी सर्वधर्मी लोग उपस्तिथ रहे

Related Articles

Back to top button