बागपत |पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वंदना चौक से अभियुक्त करमइलाही पुत्र मौ मंसूर ,शान इलाही पुत्र मौ मंसूर निवासी गण मौ0 कुरैशियान कस्बा व थाना गंगोह, सहारनपुर ,प्रवेश पुत्र अजमीरी निवासी ग्राम बडौली थाना बडौत, अफजल पुत्र इकबाल निवासी मौ इन्दरापुरी थाना लोनी ,गाजियाबाद व शमशाद पुत्र इस्लाम निवासी मौ कंजनपार्क थाना लोनी , गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से 2 गाडियों में कटान हेतु क्रूरतापूर्वक भरे हुए 16 गौवंश , जिनमें 14 गाय व 2 बछडे भरे हुए थे बरामद हुए हैं। अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली पर धारा 5/8 गौवध अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।