खैला के कुख्यात गैंगस्टर अंकित की तिहाड़ जेल में हत्या, परिजनों ने जेल अधिकारियों पर लगाया हत्या का आरोप

0
2193

दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर निवासी खैला की हत्या कर दी गई। बताया गया कि बुधवार सुबह तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन मे हुई है हत्या । गैंगस्टर की हत्या से तिहाड़ जेल प्रशासन में मच गया है हड़कंप । वहीं अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया |

बताया गया कि कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के खैला गांव का रहने वाला था। पूर्व प्रधान विनोद की हत्या के मामले में एक लाख के इनामी रहे अंकित को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

यही नहीं, इन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अंकित उर्फ बाबा के नाम से गांव में उसके पोस्टर भी चस्पा किए गए थे, जिसमें सामने चुनाव लड़ने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। वर्तमान में अंकित की मां गीता ग्राम की प्रधान हैं |

बताया गया कि अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अंकित के पास से मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल पकड़ा था, जिसके बाद उसकी एक जेल अधिकारी के साथ हाथापाई हो गई थी।परिजनों का कहना है कि हाथापाई के बाद उसे पुलिस ले गई और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं, पुलिस का कहना है कि जेल में कैदियों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें अंकित की मौत हो गई।हत्या का पता चलने पर अंकित के परिजन शव लेने के लिए दिल्ली की तिहाड जेल के लिए रवाना हो गये थे |

यूपी में अधिक लेकिन दिल्ली, नोएडा पुलिस के लिए सरदर्द था अंकित*

बागपत। अंकित का गैंग या स्वयं अंकित पुलिस के लिए कितना बड़ा सरदर्द था कि बागपत ही नहीं नोएडा व दिल्ली पुलिस ने भी इसे पकडने के लिए ईनाम बोले हुए थे। नोएडा पुलिस ने ₹ 25 हजार , दिल्ली पुलिस ने भी पच्चीस हजार व यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बने अंकित के लिए ₹   50,000 ईनाम घोषित किया गया था | इस तरह कुल ₹   1 लाख ईनामी अंकित बाबा की आज दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या हो जाने पर जहाँ परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया है वहीं जेल प्रशासन अपनी सफाई देने लगा है।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली,यूपी।