हल्द्वानी: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश की आशा कार्यकर्ता संगठन आज से पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। आशा वर्कर्स के हड़ताल पर चले जाने से कोरोना टीकाकरण और पोलियो ड्रॉप अभियान सहित कई काम प्रभावित हो रहे हैं।
हल्द्वानी में आशा वर्कर्स ने महिला जिला अस्पताल गेट पर प्रदर्शन करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अपनी मांगों को लेकर पिछले कई सालों से लड़ाई लड़ती आ रहीं हैं। 15 साल से उनको सरकार द्वारा वेतन तक नहीं दिया जा रहा है,।
आशा वर्करों का कहना है कि उनको किसी तरह का मेडिकल, बीमा, स्थाई नौकरी तक नहीं दी जा रही है। इससे उनका भविष्य अधर में है। कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की देखभाल की, लेकिन उनको कोई सहायता राशि नहीं दी गई। ना ही कोई सुरक्षा उपकरण दिये गये। उनको फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स भी घोषित नहीं किया गया। प्रोत्साहन राशि और कमीशन के माध्यम से उनसे काम कराया जा रहा है।
ऐसे में उनको एकमुश्त मानदेय दिया जाए, जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके। आशा वर्करों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक प्रदेश की सभी आशा कार्यकर्ता कार्य बहिष्कार के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी।
naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.
prescription lunesta pills online order meloset 3 mg online cheap
amoxicillin 1000mg us buy generic amoxicillin 1000mg amoxil 250mg uk
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing