युवक की करंट लगने से संदिग्ध मौत, परिवार में कोहराम बीएड का पेपर देने के लिए घर से निकला था युवक  बैंक आफ बडौदा के पास पानी में पडा मिला युवक का शव 

0
3548
 शामली। बीएड की परीक्षा देने के लिए अपने ताऊ के यहां आए दिल्ली के शाहदरा निवासी एक युवक की बुधवार की सुबह आर्यपुरी के सामने करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पानी से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर सीएचसी ले गयी जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन शाहदरा से शामली पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जवान पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार शहर के नया बाजार निवासी विनोद सचदेवा करीब दो साल पूर्व अपने बडे पुत्र अमित की दिल्ली में नौकरी लगने के कारण परिवार के साथ शाहदरा में रहने लगे थे। उनका एक अन्य पुत्र 27 वर्षीय निलेश बीएड की पढाई कर रहा था। निलेश ने शामली से बीएड का फार्म भरा जिसके चलते वह करीब तीन-चार दिन पूर्व शामली के नया बाजार निवासी अपने ताऊ के यहां आया हुआ था। बुधवार की सुबह निलेश की परीक्षा थी जिसके चलते वह घर से निकला था। निलेश बैंक आफ बडौदा के पीछे स्थित गली से होता हुआ बाहर मुख्य मार्ग पर आया तो वहां बरसात के कारण जलभराव मिला, निलेश ने जैसे ही पानी में कदम रखा अचानक वह मौके पर ही गिर पडा और उसकी मौत हो गयी। निलेश को पानी में गिरता देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी। लोगों ने तत्काल मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने भी पानी में करंट महसूस किया जिसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई तथा निलेश को बाहर निकालकर तुरंत सीएचसी ले गयी जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जब से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने निलेश के परिजनों व नया बाजार निवासी उसके ताऊ को मामले की जानकारी दी जिससे उनमें कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते सीएचसी पहुंच गए। वहीं दोपहर बाद मृतक का पिता, भाई व अन्य परिजन भी शामली पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि निलेश कई दिन पूर्व अपना बीएड का पेपर देने के लिए शामली आया था लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह कभी घर वापस नहीं लौटेगा। सीएचसी पर भी निलेश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया जिन्हें पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार संभाला। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि बैंक आफ बडौदा के बाहर स्थित एक खंबे में बरसात के कारण करंट आ गया था जो सड़क पर बह रहे पानी में भी फैल गया था और इसी की चपेट में आकर निलेश की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले विद्युत विभाग से सप्लाई बंद करायी उसके बाद पानी से शव को बाहर निकाला। निलेश की मौत से नया बाजार में भी शोक छाया हुआ है।