अधूरे पडे कालेज का निर्माण पूरा कराने की मांग पल्ठेडी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
1812
ऊन,शामली । गढीपुख्ता के गांव पल्ठेडी के ग्रामीणों ने गांव में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा बनवाए जा रहे राजकीय इंटर कालेज के अधूरे कार्य को पूर्ण कराए जाने की मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है। बुधवार को ग्रामीणों ने एसडीएम ऊन को ज्ञापन सौंपकर बजट उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव पल्ठेडी में अल्पसंख्यक कल्याण  विभाग द्वारा कई साल पूर्व राजकीय इंटर कालेज का निर्माण शुरू कराया था, शुरू में कालेज का निर्माण कार्य तेजी के साथ चला लेकिन कुछ समय बाद बजट न मिलने के कारण कार्य ठप्प हो गया, तब से ग्रामीण लगातार शासन, प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर कालेज का निर्माण पूर्ण कराए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बुधवार को पल्ठेडी के पूर्व प्रधान शरीफ अहमद चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण ऊन तहसील पहुंचे तथा मुख्यमंत्री को संबोधित एक प्रार्थना पत्र एसडीएम ऊन मणि अरोडा को सौंपा। पूर्व प्रधान ने बताया कि गांव में बनाए जा रहे राजकीय इंटर कालेज की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गयी है जिसमें कुछ निर्माण कार्य शेष बचे हैं लेकिन चार साल से दूसरी किश्त का पैसा न मिलने के कारण निर्माण कार्य बंद पडा हैै जिससे गांव व क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड रहा है और उन्हें शामली या थानाभवन जाना पडता है। ग्रामीणों ने कालेज के निर्माण के लिए बजट उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इस अवसर पर पल्ठेडी प्रधान अफसाना चौधरी, जाफरपुर के प्रधान पवन सिंह, मानकपुर प्रधान अरविन्द कुमार, डा. दीपक कुमार, गयूर, नासिर जंग, मौ. शोएब, फैशर अली, पंकज कुमार, रामकुमार प्रधान, मौ. अफजाल, शाकिर, तौसीफ, आजम, साहिल, रोहित, मुकेश, रामकुमार आदि भी मौजूद रहे।
रिर्पोट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।