बागपत,चांदीनगर। गोठरा गांव मे दस दिन से लापता व्यक्ति का शव गांव के जंगल मे ही एक पेड पर गली सडी हालत में लटका हुआ मिला| परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही लोगो पर हत्या का लगाया आरोप। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गोठरा निवासी 50 वर्षीय रिछपाल पुत्र नेपाल सिंह का गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। जमीन के पैसो के लेन देन को लेकर मामला थाने भी पहुंचा था ,जिसकी शिकायत परिजनों ने खेकडा पुलिस से भी की थी।
मृतक के भतीजे ने बताया कि तीन दिन पूर्व उनका चाचा आरोपियों के साथ गाडी में बैठा हुआ था ,तब वह उसे घर ले आये थे ,तभी से वह घर से लापता था।
जमीनी विवाद में एक पैसो के लेन देन को लेकर पंचायत भी होनी थी, लेकिन शनिवार सुबह गांव के समीप जंगल में रिछपाल का गला सडा शव पेड पर लटका हुआ मिला। परिजनो ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की और गांव के ही दबंग लोगों पर हत्या का आरोप लगाया।
व्यक्ति का पेड पर शव लटका होने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड मौके पर इकट्ठा हो गयी। सूचना पाकर खेकडा पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति का शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रटौल चौकी इन्चार्ज अनूप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया से मामला खुदकुशी का लग रहा है। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा और तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।
buy isotretinoin 40mg isotretinoin 40mg uk absorica price
care one nighttime sleep aid buy melatonin 3mg generic