हरिद्वार। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने रोशनाबाद, खाला टीरा और औरंगाबाद में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान औरंगाबाद सहित कई क्षेत्रों के मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि रोशनाबाद और औरंगाबाद क्षेत्र में लंबे समय से मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते छापेमारी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाई भी बरामद की, जिस पर ड्रग नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसलिये दवाइयों का सही तरीके से रख-रखाव करें, किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
Since you re in the middle of it, do the HCG 500iu a day until you get them up to size cialis professional
The radioactive tracer used in this test can get into your breast milk viagra pills near me An interesting anecdotal report of hormone therapy with bicalutamide 50 mg day cyproterone acetate 12