उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चमोली दौरा रद

देहरादून:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चमोली दौरा खराब मौसम के चलते रद हो गया है। अब वे सड़क मार्ग से उत्‍तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए रवाना हो रहे हैं। बता दें कि सीएम धामी ने चमोली में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था।

इसके साथ ही उनका चमोली जिला भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने का भी कार्यक्रम था। इससे पहले मुख्यमंत्री को मंगलवार को केदारनाथ और रुद्रप्रयाग जिले के दौरे पर जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह देहरादून से चमोली के लिए रवाना होना था। गोपेश्वर पहुंचकर वह गोपीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते। इसके बाद जिला संघ कार्यालय में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट करने, कोठियालसैंण में चमोली जिला भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में शिरकत, दोपहर में साइंस पार्क का निरीक्षण, व्यापार संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने समेत अन्य कार्यक्रम थे।

Related Articles

Back to top button