उत्तराखंड.उत्तर प्रदेश परिसंपत्ति बटवारे के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक

319
1285

देहरादून:  वर्षों से लंबित पड़े उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्ति के बटवारे को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। प्रदेश के पुनर्गठन मंत्री, स्वामी यतीश्वरानंद ने पुनर्गठन विभाग के अधिकारियों संग बैठक के दौरान यह बात कही है। मंत्री ने इस बैठक की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सोमवार को विधानसभा में पुनर्गठन विभाग के अधिकारियों संग बैठक के दौरान बताया कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच कई मसलों पर सहमति बनने के बावजूद उत्तर प्रदेश द्वारा देयक एवं दायित्वों तथा कार्मिकों के पुनरावंटन के प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व समय.समय पर उत्तर प्रदेश को कई पत्र लिखे जा चुके हैं। परंतु इस मसले पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

ऐसे में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मसले के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई जाए। इस बैठक में सभी लंबित प्रकरणों पर विचार.विमर्श के बाद उत्तर प्रदेश से बैठक की जाएगी। इस दौरान विभागीय सचिव रणजीत सिन्हा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

319 COMMENTS

  1. ASCO recommends that people with metastatic triple negative breast cancer that does not express PD L1 and people with metastatic hormone receptor positive, HER2 negative breast cancer who are no longer benefiting from hormonal therapy be offered chemotherapy regimens that use only 1 drug priligy online pharmacy

  2. Good web site you’ve got here.. Itís hard to find high-quality
    whoah this weblog is wonderful i like reading your articles. Keep up
    the good paintings! You already know, many people are looking around for
    “성인웹툰”
    this information, you can help them greatly

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here