हमले के आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद

0
5083
शामली। बाबरी पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपित को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर जानलेवा हमले में प्रयुक्त एक तमंचा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार विगत 12 जून को बाबरी क्षेत्र के गांव बंतीखेडा निवासी प्रमोद पुत्र भोपाल ने गांव के ही रजत उर्फ भूरा के खिलाफ उस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर करने का आरोप लगाते हुए बाबरी थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन वह न्यायालय में समर्पण कर जेल चला गया था। पुलिस ने न्यायालय में आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, न्यायालय ने आरोपित की रिमांड स्वीकृत कर ली थी। मंगलवार को बाबरी पुलिस आरोपित रजत उर्फ भूरा को मुजफ्फरनगर जेल से रिमांड पर लेकर थाने पहुंची जहां पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर जानलेवा हमले में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।