नीलगाय की टक्कर से शिवालिक बैंक कर्मी की मौत

18
3538
गंगोह/सहारनपुर। बाईक की नीलगाय से हुई जबरदस्त टक्कर में शिवालिक बैंक में कार्यरत कर्मी देवराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी गोपाल गम्भीर रुप से घायल हो गया।
सडक दुर्घटना की उक्त वारदात बीती देर सायं थानाभवन जलालाबाद के बीच हुई। 30 वर्षीय मैनपुरी निवासी देवराज की दर्दनाक मौत से व्यापारी वर्ग व स्टाफ में शोक की लहर व्याप्त है। उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शोक व्यक्त करते हुए देवराज को बेहद मेहनती व व्यवहारकुशल बताया है।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here