बागपत। जी हाँ, यह राही है, अपनी धुन का पक्का नवाब अहमद हमीद। वे कहते हैं कि कदम बढ चले अब रुकेंगे नहीं, इसी धुन में मंजिल सदा सबको मिलती। विधानसभा क्षेत्र बागपत के मऊ ग्राम में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब अहमद हमीद ने गांव में लोगो से घर घर जाकर जनसम्पर्क किया ,जहां पर उनका फूल मालाओं से स्वागत हुआ व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला।
इस अभियान के दौरान अहमद हमीद ने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की नीति और विचारों से जनता को अवगत कराया तथा बताया कि लोकदल किसान मजदूर और दबे कुचले वर्ग की हितेषी है। जयंत चौधरी बहुत मजबूती से पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। हर रोज लोग विभिन्न पार्टियों को छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल परिवार में सम्मिलित हो रहे हैं।
जयंत चौधरी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी की नीतियां और विचारधारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से मेल खाती है | आगामी विधासभा चुनाव में भी लोकदल का जनाधार बहुत मजबूत स्तर से बढ़ेगा| इस मौके पर चौ ओमवीर सिंह,चौ राम मेहर ,चौ कालू राम ,चौ जलगपाल,चौ कृष्ण पाल , चौ आस मोहम्मन्द आदि ने कहा कि भाजपा के झूठे वायदों से हर कोई दुखी है |
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।