मुख्यमंत्री ने आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दी दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति

248
1697

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए। परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हैलीकॉप्टर आपदा में प्रयुक्त घंटों के अलावा जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार किराये के रुप में ली जाएगी

वहीं तात्कालहैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दे दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here