चारदीवारी टूटी, निकल गई सभी गाएं ,भारतीय गौ रक्षा दल के मौके पर आने से मचा हडकंप

0
1592

बागपत,बडौत। जनपद के जौनमाना गाँव में बनी गौशाला, पर न गाय मिली और न गम्भीरता बरतते कर्मचारी।पता चलने पर भारतीय गौ रक्षा दल ने मामले को गम्भीरता से लिया तथा अपनी टीम के साथ आ धमके गौशाला जौनमाना | वहीं व्यापार संघ के अध्यक्ष भूपेश बब्बर ने डॉक्टरों को बुलवाकर दिखाए गौशाला के हालात | इसपर डॉक्टर ने शाम तक पशुओं को वापस गौशाला में लाने का दिया आश्वासन |

मौके पर कहा गया कि अगर आश्वासन पर पूरा नहीं होता है तो भारतीय गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा और उनकी समस्त टीम व व्यापारी नेता भूपेश बब्बर धरना प्रदर्शन व एसडीएम को देंगे ज्ञापन | इसके साथ ही नगर कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया अगर गौशाला में पशु नहीं बचेंगे तो कौन बचेगा |

बताया कि गौशाला में एक भी पशु नहीं है कि सूचना पर मौके पर देखा तो दीवार टूटने के कारण सभी पशु पता नहीं कहां चले गए |

इस सूचना वहां पर डॉक्टर , सेक्रेटरी मैम, और गौतम प्रधान से बात की और डॉक्टर सीईओ डॉ रमेश चंद्र को मौके पर बुलाया तथा उनसे बात की जिस पर शाम तक सभी पशुओं को गोशाला में वापस लाने का वादा किया | उनके आश्वासन के बात भारतीय गौ रक्षा दल और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वापस आ गए मौके पर जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा, महामंत्री अनुराग मोहन जैन, जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार, जिलाध्यक्ष भूपेश बब्बर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल , महामंत्री अनुराग जैन, कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, उपाध्यक्ष सोभी मलिक, आदि मौजूद रहे |

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।