रुक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी, तीसरे दिन भी बरसै बदरा

126
1226
शामली। मंगलवार से शुरू हुई बारिश का दौर गुरुवार को भी पूरे दिन जारी रहा। रुक-रुककर हो रही बरसात के कारण शहर में कई जगह फिसलन पैदा हो जाने से पैदल चलने वाले लोगों तथा दुपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पडा। वहीं बारिश से तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को राहत मिली है वहीं मौसम भी सुहाना बना रहा। हालांकि बीच-बीच में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा। जानकारी के अनुसार मंगलवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला बुधवार के बाद गुरुवार को भी पूरे दिन जारी रहा। गुरुवार की सुबह मौसम साफ था लेकिन थोडी ही देर बाद आसमान में फिर से काले बादल छा गए और बारिश शुरू हो गयी। काफी देर तक बारिश होती रही। बारिश के चलते शहर में कई जगह जलभराव के साथ-साथ फिसलन भी पैदा हो गयी जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों व दुपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पडा। शहर के गांधी चैंक स्थित सब्जी मंडी में बारिश के चलते कीचड फैल जाने से कई लोग गिरने से बाल-बाल बच गए। वहीं रेलवे रोड पर भी सडक पर फिसलन की स्थिति बनी रही। लोग बारिश के बीच ही बाजारों में खरीददारी करने के लिए पहुंचे, हालांकि लोगांे ने छातों का भी प्रयोग किया लेकिन अधिकांश लोग बिना छाते के ही बारिश में भीगते हुए नजर आए। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से तापमान मंे गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली है। आसपास के देहात क्षेत्रांे में भी बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी। वहीं गांवों में भी खेतों में बरसात का पानी भरा नजर आया। बारिश के लगातार जारी रहने से किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान नजर आ रही है। गुरुवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला जारी रहा।
रिर्पोट:-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश। 

126 COMMENTS

  1. Good post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon
    Hi, I do think this is an excellent blog. I stumbledupon it 😉 I am going to
    “강남오피”
    come back once again since I book marked it. Money and freedom is the
    best way to change, may you be rich and continue to help others.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here