कांधला। थाना क्षेत्र के गांव जसाला में करंट लगने से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव जसाला निवासी 50 वर्षीय किसान चैन सिंह पुत्र देवी सिंह सुबह अपने घर पर बिजली का तार ठीक कर रहा था इसी बीच तारों में करंट आ गया और करंट लगने से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बिजली घर फोन कर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि गांव जसाला निवासी किसान की करंट लगने से मौत हुई है। मृतक के परिजनों ने थाने पर सूचना दी थी, पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।