कैबिनेट बैठक में नौ प्रस्तावों पर लगाई गई मोहर

330
1420

श्रीनगर, देहरादून, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में 501 पद सृजित
रोडवेज कर्मचारियों के वेतन का निर्णय सीएम पर छोड़ा
बैठक में गन्ना विभाग से संबंधित दो प्रस्ताव किए गए स्थगित
कोविड के चलते जहां भर्ती परीक्षा नहीं की गई वहां युवाओं को उम्र में एक साल की दी छूट
कैम्पा बजट को विधानसभा पटल पर रखने को दी मंजूरी
महानगर योजना 2025 में सरकारी कार्यालयों को भी देने होगा हाउस टैक्स
रेशम विभाग की 14.5 एकड़ की जमीन के हस्तांतरण के निर्णय को वापस लिया गया
बागेश्वर में अधिवक्ताओं के चैम्बर निर्माण के लिए दी जाएगी 40.80 हेक्टयर भूमि

देहरादून:  बुधवार को सचिवालय में धामी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में 11 प्रस्ताव सामने आए, जिसमें से नौ प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई। वहीं, गन्ना विभाग से संबंधित दो प्रस्तावों को स्थगित करते हुए एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया गया।

बता दें कि धामी कैबिनेट की यह दूसरी बैठक थी, जिसमें नौ प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई। कोविड को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है कि कई जगह भर्ती परीक्षा नहीं हो पा रही हैं। वहां युवाओं को भर्तियों में एक साल की छूट दी जाएगी। यह फैसला 30 जून 2022 तक लागू रहेगा। हालांकि, पहले फॉर्म भर चुके अभ्यर्थियों को ही इसका फायदा मिलेगा।

कैबिनेट के इन फैसलों में कैम्पा बजट को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। वहीं, वन निगम के स्केलर के पद पर सीएनजी की आपत्तियों के लिए एक उपसमिति का गठन किया गया है। उधर, देहरादून महानगर योजना 2025 के तहत राजनीतिक कार्यालयों को भी टैक्स देना होगा। साथ ही राज्य नागरिक आपूर्ति योजना के तहत दिव्यागों को भी शामिल किया गया है।

वहीं, हाई कोर्ट में लंबित परिवहन विभाग को कर्मचारियों को एक मुश्त राशि देने के प्रावधान पर मुख्यमंत्री को निर्णय के लिए अधिकृत किया गया है। दरअसल, अभी नैनीताल हाईकोर्ट में ट्रांसपोर्ट को लेकर मामला चल रहा है, जिस पर परिवहन विभाग ने एक मुश्त सहायता का प्रस्ताव दिया था।

इसके साथ ही श्रीनगर, देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 501 पदों के सृजन का निर्णय लिया गया है। सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल के लिए 44 पदों को स्वीकृत किया गया है।

उधर, रेशम विभाग की 14.5 एकड़ की जमीन के हस्तांतरण के निर्णय को वापस लिया गया है। ऐसे में पुर्ननिवास नीति के अनुसार ही मुआवजे का भुगतान होगा। ये जमीन लखवाड़-ब्यासी योजना के लिए थी। अब ये जमीन रेशम विभाग के पास ही बनी रहेगी।

उत्तराखण्ड वन विकास निगम में स्केलर संवर्ग में 02 वर्ष की दैनिक श्रम अवधि सेवा को समयमान वेतनमानध्एसीपी को जोड़ने के लिये विभागीय मंत्री की अध्यक्षता में उपसमिति का गठन किया गया। इसमें वित्त और न्याय विभाग के अधिकारी होंगे।

देहरादून महायोजना-2025 के जोनल प्लान में सरकारी भवनों के निर्माण के लिये भूमि पर छूट का प्रावधान सभी राष्ट्रीय दलों पर भी लागू होगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शामिल किया जायेगा। इसमें 4,000 रुपये से कम आय वालों को अंत्योदय योजना में और 15,000 रुपये आय से कम को प्राथमिक परिवार योजना में शामिल करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत रखा जायेगा।

कोविड प्रभाव को देखते हुए लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत एवं लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह-ग के पदों पर चयन में अभ्यर्थियों को एक वर्ष की छूट सीमा दी गई है। ये छूट 30 जून 2022 तक लागू रहेगी।

उच्च न्यायालय के अधीन परिवहन विभाग के कर्मचारियों को वेतन इत्यादि विषय के सम्बन्ध में एकमुश्त सहायता के लिये मुख्यमंत्री को निर्णय लेने के लिये अधिकृत किया गया है।

उधर श्रीनगर, देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कुल 501 पद सृजित किये गये हैं। इनमें श्रीनगर के लिये 122, देहरादून के लिए 250 और हल्द्वानी के लिए 129 पद होंगे। इसके अतिरिक्त श्रीनगर सुपर स्पेस्लिटी पर 44 पद स्पेशलिस्ट के होंगे।

कैबिनेट में ये फैसला भी लिया गया कि जिला बार एसोसिएशन बागेश्वर को जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चौम्बर्स निर्माण के लिए न्याय विभाग की 40.80 वर्ग मीटर की भूमि निशुल्क लीज पर दी जायेगी।

330 COMMENTS

  1. Advise patients and their caregivers to inform their healthcare provider if they develop new or increased uncontrolled spending, gambling urges, sexual urges, or other urges while being treated with Parlodel see PRECAUTIONS clomid for low testosterone levels demonstrated the preferential packing of acidic glycosidases and proteases into Bacteroide s outer membrane vesicles and proposed that OMVs contribute to the establishment and balance of the gut microbiota

  2. Be careful and be sure to specify the information on the section Incompatibilities in the instructions to the drug Tamona directly from the package or from the pharmacist at the pharmacy accutane dosage chart The reaction is isothermal and self buffering to occur at a neutral pH

  3. Inadequate regulation in platelet activity can lead to inappropriate bleeding, whereas excessive activity leads to thrombosis and acute ischemic events azithromycin coronavirus If you have begun bleeding between periods without an explanation, there could be another reason for this, and while it may not be anything serious or worrying, it s always best to get checked by your GP to make sure

  4. Incredible post. Articles that have significant and savvy remarks are more agreeable, at any rate to me.
    It’s fascinating to peruse what other individuals thought무료스포츠중계I really enjoyed your post.

  5. I?¦ll immediately take hold of your rss as I can not in finding your email subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Kindly permit me know in order that I may just subscribe. Thanks.

  6. Pleasurable activities such as eating and sex, release dopamine, so in terms of evolution, behaviors that promote human survival activate our built in reward system red viagra pill Another way is to make sure to go to your regular cleanings every six months with Dr

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here