एक कुंतल डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार कैराना में तमंचे सहित युवक गिरफ्तार

0
3704
शामली। झिंझाना पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय डोडा तस्कर गिरोह का भंडाफोड करते हुए एक कुंतल डोडा पोस्त व तस्करी में प्रयुक्त वाहन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से ट्रैक्टर के पाटर्स भी बरामद किए हैं। वहीं दूसरी ओर कैराना पुलिस ने भी चेकिंग अभियान के दौरान तमंचे व कारतूस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर तस्करों व वांछित चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत झिंझाना पुलिस ने चेकिंग में एक कैंटर को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से करीब एक कुंतल डोडा पोस्त व ट्रैक्टर के पाटर्स बरामद हुए। पुलिस ने कैंटर में सवार तस्कर को भी दबोच लिया। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम कुलवंत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी अमरनगर गली नंबर 7 थाना डाबा जनपद लुधियाना पंजाब बताया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह कैंटर का चालक व मालिक है। 6 जुलाई को वह टाटा जमशेदपुर से सोनालिका ट्रैक्टर के पाटर्स लोडकर वापस लौट रहाथा। वहीं से डोडा पोस्त खरीदकर उसे तिरपाल के नीचे छिपाकर ले जा रहा था जो उसे लुधियाना में ही किसी को बेचना था। कोतवाली के उप निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। दूसरी ओर कैराना पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम नावेद पुत्र इस्लाम निवासी गांव दभेडीखुर्द थाना कैराना बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।