अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

अपमिश्रित अवेध कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

चौसाना,ऊन।  चौकी प्रभारी चौसाना उप निरीक्षक समयपाल सिहँ अत्री द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम शामला शामली से अभियुक्त जगमाल पुत्र काटू निवासी ग्राम शामली शामला थाना झिंझाना जनपद शामली को मय 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व एक किलोग्राम यूरिया व एक बाल्टी प्लास्टिक व एक मग्गा जिससे शराब में यूरिया की मिलावट कर रहा था के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मु0अ0स0 291/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272/273 भादवि बनाम जगमाल पुत्र काटू निवासी ग्राम शामली शामला थाना झिंझाना जनपद शामली पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। छापा टीम में उप निरीक्षक समयपाल सिहँ अत्री ,  हैड कांस्टेेेबल रामअवतार सिहँ , कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र चौकी चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली शामिल थे।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button