भारी बारिश से मकान जमींदोज, तीन लोगों के दबे होने की आशंका

0
1878

बागेश्वर। जिले के कपकोट क्षेत्र के सुमगढ़ ऐठाण में भारी बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया, जिससे परिवार के तीन सदस्यों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, चिकित्सक टीम व एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हो गयी है. वहीं, स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
गौर हो कि भारी बारिश से कई ग्रामीण सड़कें भी बंद हो चुकी हैं। कपकोट क्षेत्र में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील कर रहा है। वहीं प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य जारी है।