गरीबों व दीनदुखियों की सच्ची सेवा करने वाला सच्चा संत बताकर दी बाबा बंशीवालों को श्रद्धांजलि

5
698

 

 

गंगोह/सहारनपुर।  विख्यात संत बाबा बंशीवालों के वैकुण्ठ धाम पलायन करने पर उनके अनुयायियों में शोक की लहर व्याप्त है। उनके सम्मान में शोकसभा का आयोजन कर विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनके नरसेवा नारायण सेवा के सिद्वान्त पर चलने का संकल्प दोहराया गया और गरीब बेटियों की शादी के साथ उनकी परम्पराओं पर चलने की बात दोहराई। 

महादेव कुटी में नारायण रसोई संचालकों व बाबा बंशीवाले परिवार की ओर से आयोजित शोकसभा में वक्ताओं ने उन्हें गरीबों व दीनदुखियों की सच्ची सेवा करने वाला सच्चा संत बताया। जिसके मन में मानवमात्र के प्रति प्यार था और गरीब अमीर सहित कोई भेदभाव नही था। उनके चमत्कारों के बारे अनुभवों को भी सांझा किया गया। वक्ताओं में प्रमोद मितल, उमेश कुमार, श्रवण शर्मा, राकेश सिंघल, शंकर पाहवा,पूर्व सभासद डॉ. राकेश गर्ग, रवि शंकर गर्ग रहे। संचालन पूर्व वाईस चेयरमैन कश्यप कुमार फौजी ने किया। आदेश गोयल, उमेश कुमार, औमप्रकाश गोयल, मुरारी लाल बजाज, मुकेश गुप्ता, मदनलाल, नाथीराम, सुमेर चंद, सुभाष गर्ग, रघुनन्दन गोयल, रविन्द कपूर आदि रहे।
मीठी प्याउ का आयोजन
विख्यात संत बाबा बंशीवालों की स्मृति में महादेव कुटी गेट पर मीठे पानी की छबील लगाकर हजारों लोगों को शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here