शामली। चर्चित खनन दलाल दीपक उर्फ पोचू के लखनऊ में मीडिया केे सामने खुलाशे के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने गंभीरता से लेते हुए शामली,सहारनपुर सहित दो अन्य खनन अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गई है।
ज्ञात रहे कि शामली के खनन दलाल दीपक उर्फ पोचू ने लखनऊ में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अपने बयान दियें थे। शामली आकर वह अपने बयानों से मुकर भी गया था किन्तु उत्तर प्रदेश शासन ने इसके आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एक जांच दल का गठन किया था। इस दल ने अपनी जांच में दीपक पोचू के आरोपों को सही पाया ओर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी। रिपोर्ट मिलने के बाद भूतत्व एवं खनिकर्म उ०प्र० की निदेशक डा० रोशन जेकब ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शामली की खनन अधिकारी रंजना सिंह को निलंबित करने के साथ लखनऊ मुख्यालय से अटैच करने संस्तुति की है। इसके अलावा सहारनपुर सहित दो अन्य खनन अधिकारियों के खिलाफ भी निलम्बन की संस्तुति की गई है। इनमें सहारनपुर के खनन अधिकारी आशीष कुमार, खनन अधिकारी बांदा सुभाष सिंह एवं खनन अधिकारी डा० अभय रंजन को निलंबित कर इन अधिकारियों को लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध किये जाने की संस्तुति की गई है।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।