लूट की योजना बनाते पांच लुटेरे तमंचे,कारतूस,मोबाइल फोन व दो बाइक सहित गिरफ्तार

0
560
कांधला,शामली। कांधला पुलिस ने लूट की योजना बना रहे पांच लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, मोबाइल व दो बाइकें बरामद की है। उक्त गिरोह बैंक से नकदी निकालकर ले जाने वाले लोगों को लूटने की वारदात को अंजाम देता था। इस दौरान दो अन्य लुटेरे मौके से भागने में सफल रहे।
थानाध्यक्ष कांधला रोजंत त्यागी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कांधला पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली नहर पटरी कांधला पर कुछ बदमाश एलम स्थित बैंक में लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर बदमाश भागने लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य फरार हो गए। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम कपिल पुत्र धर्मपाल, गोपाल पुत्र रमेश, अंकित पुत्र बिंदर, अंकुर पुत्र आशीष, मोनू पुत्र सतवीर निवासीगण गांव चूनसा थाना बाबरी बताए जबकि अपने फरार साथियों के नाम नीरज पुत्र प्रताप निवासी चूनसा व कपिल पुत्र बाबूराम निवासी हकीमपुरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर बताए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन, चाकू व दो बाइकें भी बरामद की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने बताया कि वे जनपद शामली के अलावा मुजफ्फरनगर में भी लूट की कई वारदात कर चुके हैं। वे बैंक के आसपास रहकर पैसा निकालकर ले जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। एक बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर प्रवेश करता है और वहां पर किसके पास ज्यादा नकदी है उसकी रेकी करता है जिसके बाद वे लोग बाइकों पर सवार होकर पैसा लेकर जाने वाले व्यक्ति का पीछा करते हैं और सुनसान रास्ते पर मौका पाते ही उससे लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के तितावी क्षेत्र के बघर में बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर ले जा रहे एक व्यक्ति से भी लूटपाट की थी। वहीं छतैला नहर पुल तितावी से एक बाइक लूटी थी जो फरार हुए उनके साथियों के पास है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
रिर्पोट:-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश