तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज

3
3277
शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव कच्ची गढी में मिले युवक के शव के मामले में मृतक के भाई ने बडे भाई के साले सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव कच्ची गढी निवासी प्रमोद के खेत में शनिवार की सुबह एक युवक का लहुलुहान शव पडा मिला था। सूचना पर गढीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। खेत में ही कुछ दूरी पर मिले मोबाइल से मृतक की शिनाख्त सरवर निवासी पल्ठेडी के रूप में हुई थी। मृतक के भाई तसव्वुर ने गढीपुख्ता थाने पहुंचकर युवक की शिनाख्त अपने भाई के रूप में कर ली थी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। देर शाम तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी थी। रविवार को मृतक के भाई मुनव्वर ने गढीपुख्ता थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके बडे भाई तसव्वुर ने पल्ठेडी निवासी एक युवती के साथ अपनी मर्जी से निकाह कर लिया था। इस निकाह से युवती का भाई आरिफ पुत्र दिलशाद व अन्य परिजन खफा थे और उनसे रंजिश रखने लगे थे। युवती के परिजनों ने तसव्वुर पर कई बार हमले का भी प्रयास किया था लेकिन वह बच गया था। इसी रंजिश के चलते आरिफ 2 जुलाई को उसके भाई सरवर को अपने साथ घर से बुलाकर ले गया चूंकि सरवर नशे का आदी था, इसलिए नशे की चाहत के चलते वह आरिफ के साथ चला गया। मुनव्वर का आरोप है कि आरिफ ने अपने दो अन्य साथियों अलमून पुत्र असलूफ व बादू पुत्र मुस्तफा के साथ मिलकर उसके भाई को कच्ची गढी ले जाकर उसकी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी तथा शव को एक खेत में फैंक दिया तथा फरार हो गए। पीडित ने पुलिस से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की हैं। थानाध्यक्ष गढीपुख्ता महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरिफ व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शक के आधार पर एक-दो लोगों को हिरासत में भी लिया है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश 

3 COMMENTS

  1. Автор представляет альтернативные взгляды на проблему, что позволяет получить более полную картину.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here