मेयर ने पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण किया

2
1843
देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा ने पलटन बाजार में किए जा रहे स्मार्ट सिटी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पलटन बाजार की बंद नालियों को दुरुस्त करवाया, जिससे बारिश के समय व्यापारियों को दिक्त न झेलनी पड़ें।
पलटन बाजार की नालियां बंद होने से बीते दिनों हुई बारिश का पानी दुकानों के अंदर भर गया था। इससे व्यापारियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश था। दून वैली महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन व पूर्व पार्षद संतोक नागपाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत मेयर और विधायक खजान दास से की थी। रविवार को मेयर ने नगर निगम कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर नालियों में जमा मलबे को हटवाया। साथ ही कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों को निर्माण कार्य में नाली निर्माण का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद पार्षद अजय सिंगल, विशाल गुप्ता, पंकज डिडान, हरमिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, मनन आनंद, दिव्य सेठी, मनीष मौनी आदि ने मेयर का आभार जताया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here