उत्तराखण्ड

व्यक्तिगत स्वार्थो की पूर्ति के लिए हमारे शहीदों ने शहादतें नही दी: प्रदीप कुकरेती

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने पुनः नेतृत्व परिवर्तन पर कड़ी भर्त्सना व्यक्त करते हुए कहा कि इन व्यक्तिगत स्वार्थो की पूर्ति के लिए हमारे शहीदों ने शहादतें नही दी थी।

हमने संघर्ष इसलिए किया था कि हमारा स्वावलंबी प्रदेश होगा और हमारी तमाम संपदाओं के द्बारा और अपने तीर्थाटन व शिक्षा क्षेत्र से आगे बढ़ेंगे और अपनी संस्कृति बोली भाषा व बेहतर रोजगार देकर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश गठित करेंगे।

आज हमारी राजनैतिक अपरिपक्वता व स्वार्थ के चलते उत्तराखण्ड को गोवा और सिक्किम , आसाम जैसे राज्यों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया जबकि पूरे भारत ही नही विश्व में देवभूमि के अधिकारी/वैज्ञानिक व विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता का लोहा मनवा रहें है़।

अब जनता को चाहिऐ कि वह बारीकी से अपने प्रतिनिधित्व को चुने अन्यथा बार बार खमियाजा भुगतना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button