देहरादूनः राज्य को चार सरकारों के कार्य काल के भीतर ग्यारहवां मुख्यमंत्री मिल गया है। खटीमा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुष्कर धामी कीे मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी हो गई है।
संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के त्यगपत्र देने के बाद विधायक मंडल ने यह फैसला लिया है।
इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य को जहां अब तक आने वाले समय में सिर्फ चार पूर्व मुख्यमंत्रियों का भार उठाना था। वहीं अब पूर्व सीएम के प्रोटोकाॅल की फेहरिस्त में दस नाम होंगे। जिसका भार वित्तीय संसाधनों के अभाव से जूझ रहे गरीब प्रदेश को लगातार उनके जीवनकाल तक उठाना होगा।
buy isotretinoin 10mg for sale order accutane 20mg online buy accutane 40mg online cheap