शामली। शहर के मौहल्ला दयानंदनगर में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिजन घर से बाहर गए हुए थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया तथा परिजनों से मामले की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि शादी न होने के चलते युवती तनाव में थी और इसी कारण उसने आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी गयी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बरला जट निवासी फैयाज शहर के मौहल्ला दयानंदनगर में अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करता है। बताया जाता है कि शुक्रवार को फैयाज व अन्य परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। घर में फैयाज की 21 वर्षीय पुत्री आसो मौजूद थी। दोपहर के समय जब परिजन बाहर से लौटे तो उन्हें देखा कि आसो अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई है जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवती के शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गयी है। दूसरी ओर मौहल्ले में चर्चा है कि युवती की काफी समय से शादी नहीं हो पा रही थी जिस कारण वह तनाव में रहती थी और इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या की है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश