शामली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को मतदान होगा जिसके लिए कलेक्ट्रेट में तैयारियां पूरी हो गयी है। जिला पंचायत शामली की दूसरी महिला अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में 19 सदस्य भाजपा प्रत्याशी मधु गुर्जर व सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अंजली के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव को देखते हुए डीएम जसजीत कौर ने भी अधिकारियों को चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए हैं। दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा जिसके लिए तैयारियां भी लगभग पूर्ण कर ली गयी है। शुक्रवार को कर्मचारी कलेक्ट्रेट में चुनाव की तैयारियों में जुटे रहे। इस चुनाव में जिला पंचायत शामली की दूसरी महिला अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने मधु गुर्जर को मैदान में उतारा है वहीं सपा-रालोद गठबंधन ने अंजली पर दांव खेला है। शनिवार की सुबह कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में चुनाव शुरू होगा। भाजपा प्रत्याशी मधु गुर्जर व गठबंधन प्रत्याशी अंजली की जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों ही दलों के नेता एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। गठबंधन प्रत्याशी अंजली के चुनाव को लेकर सपा व रालोद ने जिला प्रशासन पर चुनाव में गडबडी की आशंका जताते हुए एसपी से मिलकर चुनाव को निष्पक्षता से संपन्न कराए जाने की मांग की थी। वहीं विपक्षियों ने भी मतदान में फर्जी वोटिंग करने की आशंका जतायी है। दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि रालोद के कुछ नेता इस चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं वहीं भाजपा के भी कुछ नेता चुनाव से दूर ही नजर आ रहे हैं जिससे यह चुनाव दिलचस्प हो गया है। फिलहाल चुनाव का जो भी परिणाम हो, यह तो शनिवार को ही मालूम चल जाएगा। वहीं डीएम जसजीत कौर ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराए जाने व कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। चुनाव को देखते हुए कलेक्ट्रट में सुरक्षा व्यवस्था भी कडी की जाएगी। चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट में भीड भी एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। चुनाव के दौरान सीसीटीवी कैमरे भी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाएंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट से करीब 200 मीटर की दूरी तक मतदाताओं के अलावा किसी अन्य को आने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान तीन एसडीएम, तीन सीओ व भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगा।
रिर्पोट : – सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश