सीएम तीरथ ने उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

1
1521

देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत ने चुनाव आयोग को उपचुनाव के लिए पत्र लिखा है। चुनाव आयोग से उपचुनाव की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही प्रदेश में खाली दो विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ये तीरथ सिंह का आखिरी दांव है।इसके बाद आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की। दोनों के बीच चुनावी समीकरणों और वर्तमान स्थिति को लेकर गहन चर्चा हुई है। बता दें कि रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के तुरंत बाद सीएम तीरथ को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था। जिसके बाद से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थी। हालांकि, दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के सामने आगामी चुनाव और चिंतन शिविर में हुए निर्णयों को रखने जा रहे हैं। हालांकि, राजनीतिक पंडितों का कहना है कि प्रदेश की मुखिया (तीरथ सिंह रावत) का भविष्य का निर्णय दिल्ली दरबार से ही होना है।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here