शामली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता को बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक शहर के विभिन्न स्थानों से होकर निकाली गयी। कार्यकर्ताओं ने लोगों को वैक्सीनेशन अवश्य कराने के प्रति जागरूक किया। जानकारी के अनुसार भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैक्सीन जागरूकता बाइक रैली भी निकाली गयी। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक तेजेन्द्र निर्वाल एवं जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता पैदा करना है जिससे अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित कर सकें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना के खिलाफ जीवन बचाने का सबसे सशक्त और मजबूत आधार है इसलिए सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। रैली संयोजक डा. अनुराग शर्मा ने कहा कि जन मानस में वैक्सीनेशन के प्रति सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम भाजपा द्वारा निरंतर किए जाएंगे। सभी जागरूकता कार्यक्रमों को शहर से लेकर गांवों तक आयोजित किया जाएगा। रैली कालेज प्रांगण से प्रारंभ होकर फव्वारा चौंक, कबाडी बाजार, बडा बाजार, गांधी चौंक, शिव चौंक, मिल रोड से होते हुए हनुमान धाम पर जाकर संपन्न हुई। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया। इसअवसर पर जिला संयोजक निविश कुमार, डा. विपिन कौशिक, पुनीत द्विवेदी, पंकज राणा, घनश्याम पारचा, मीनू संगल, शक्ति संगल, संदीप नामदेव, देवाशीष वर्मा, कार्तिक सरोहा, बादल गौतम, मनीष भटनागर, योगेन्द्र निर्वाल, अजय आर्य, सतीश गुणदेव, तेजस्वी पंवार, रोहित विश्वकर्मा, पंकज कश्यप, पारस भारद्वाज आदि भी मौजूद रहे।
रिर्पोट:- सिद्धार्थ भारद्वाज जनपद शामली उत्तर प्रदेश