तीन मंजिला दुकान सील MDA का चला चाबुक

0
3878

शामली में अवैध निर्माण कर बनाई गई दुकानों पर चला एमडीए का चाबुक।

फव्वारा चौक पर बनी दुकान को एमडीएम व शामली प्रशासन ने किया सील।

अवैध निर्माण कर बनाई गई थी 3 मंजिला दुकान।

प्रिया ट्रेडर्स के नाम से फव्वारा चौक पर बनी है 3 मंजिला दुकान।

अवैध निर्माण कर बनाई गई दुकान के संचालक को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण के दिये गए थे आदेश।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण के आदेश की दुकान संचालक ने की अवहेलना।

एमडीए के आदेश की अवहेलना करने पर आज एमडीए के अधिकारियों ने शामली सदर तहसीलदार अजय शर्मा की मौजूदगी में दुकान को कराया सील।

अवैध रूप से बनाए गई दुकान को जल्द किया जाएगा ध्वस्तीकरण।