अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट को लेकर कैराना के दो युवक गिरफ्तार एक बार फिर कैराना हुआ बदनाम

कैराना ,शामली। 17 जू को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल से धमाका हुआ था।तभी से यूपी बिहार तेलगाना की एटीएस टीम मामले की जांच कर रही थी। बाद में ब्लास्ट की जांच को एनआईए को सौंप दिया गया था।एनआईए ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी है कि हैदराबाद में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके नाम इमरान खान और नासिर खान दोनों सगे भाई हैं और मूल रूप से जनपद शामली के कस्बा कैराना के मोहल्ला कस्थवाड़ा के रहने वाले हैं।साथ ही पकड़े गए दोनों आतंकवादियों के पिता मूसा खान भूतपूर्व सैनिक हैं।जो 1962 में भारत चीन के बीच हुए युद्ध में लड़ाई लड़ चुका है।गुरुवार को जब मीडिया ने कैराना कस्बे के मोहल्ला कस्थवाड़ा में पहुंचकर दोनों आतंकवादियों के घर जाकर देखा तो घर पर ताला लगा हुआ था।जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि मीडिया द्वारा इमरान और नासिर की हैदराबाद में पकड़े जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।जो हैदराबाद में रहकर कपड़े का कारोबार करते हैं। 23 जून को भी मोहल्ला ऑल खुर्द एवं मोहल्ला बिसातयान निवासी कपिल एवं सलीम को एटीएस ने उठाकर ए एन आई को सौंप दिया था। जिस तरह बम धमाकों में कैराना से इतने लोग उठाए जा चुके हैं।एक बार फिर कैराना पर यह बदनुवा दाग लग गया है।

*रिपोर्ट:- सिद्धार्थ भारद्वाज कैराना जनपद शामली (उत्तर प्रदेश)*

Related Articles

Back to top button