जैन मिलन संस्था ने किया राशन वितरित

0
2489

देहरादून। कोरोनाकाल में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे जरूरत मंद परिवारों समाजसेवी संगठन जैन मिलन माजरा ने राशन वितरित कर राहत देने का काम किया है।
सामाजिक सस्था जैन मिलन ने पंडितवाड़ी क्षेत्र में एक सादे समारोह का आयोजन कर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। राशन वितरण के दौरान कोविड नियमों का पालन भी पूरी तरह से किया गया। संस्था जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के लिए अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डाॅ संजय जैन,मंत्री प्रदीप जॅैन,कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार जैन,नरेश चंद जैन,सुरेश चंद जैन,संजीव जैन आदि मौके पर मौजूद रहे। इस समारोह के आयोजन में एटी इंडिया के डारेक्टर संजय बिष्ट,अतुल जैन आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।