कांधला,शामली । नगर के मौहल्ला खैल गंगेरू मार्ग कमेला कांलोनी निवासी भूरा ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अपने लेटा हुआ था। उसी समय बाईक पर सवार 4 लोग उसके पास पंहुचे और गाली गलौच करना शुरू कर दिया। पीड़ित के द्वारा विरोध करने पर आरोपी लोगों ने चाकू और लाठी डन्डों से मारपीट कर घायल कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने अपना उपचार कराकर पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की है।
accutane for sale online isotretinoin medication brand accutane 10mg