अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

खनन प्वाइंट पर दबंगों ने चालक को पीटा, गंभीर

कैराना। मामौर खनन प्वाइंट पर हरियाणा के दबंगों ने एक गाड़ी चालक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सीएचसी से रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के गांव तामशाबाद निवासी प्रदीप उर्फ सींडा क्षेत्र के गांव मामौर में खनन प्वाइंट पर गाड़ी चलाता है। आरोप है कि हरियाणा के ही गांव नन्हेड़ा के एक दर्जन से अधिक दबंग खनन प्वाइंट पर पहुंचे, जिन्होंने प्रदीप के साथ में लाठी-डंडों से बुरी तरह से मारपीट की, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बाद में खनन प्वाइंट पर कार्य कर रहे अन्य वर्कर घायल को लेकर कोतवाली में पहुंचे। पुलिस ने घायल को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button