बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु मेडिकल किट बांटी

0
2865
कैराना,शामली।  कैराना ब्लॉक के सभागार कक्ष में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार के सौजन्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों हेतु निगरानी समितियों के माध्यम से मेडिकल किट वितरण के प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई। योजना के तहत आशाओं को कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के बचाव हेतु मेडिकल किट वितरण करते हुए कहा कि पूरे भारत देश में कोरोना की तीसरी लहर आने के संकेत हैं।जिससे बचाव हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छोटे बच्चे के लिए चार तरह की मेडिकल किट तैयार की गई है।जिसमें पहली किट नवजात बच्चे से 1 वर्ष तक दूसरी 2 वर्ष से 5 वर्ष तक तीसरी 6 वर्ष से बारह वर्ष तक तथा चौथी 13 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चों के हैं।मेडिकल किट में जो दवाइयां हैं।वो केवल कोरोना से बचाव के लिए हैं ना कि कोरोना की दवाई है साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि केवल किट उनको दी जाएगी जिनमें संक्रमित होने की आशंका है और आशाओं द्वारा मेडिकल किट कैराना ब्लॉक के हर गांव में पहुंचाई जाएगी। मेडिकल किट देकर बच्चे के परिजनों को समझाया जाएगा कि किस स्थिति में किस दवाई को बच्चे को देनी है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से बचाओ के लिए मेडिकल किट वितरण कार्य पूरे प्रदेश में चल रहा है।बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कैराना ब्लॉक प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक कैराना भानु सिंह, एडीओ पंचायत धर्म सिंह,एडीओ पंचायत वसीम,फरमान अली पूर्व प्रधान ग्राम अलीपुर,अंकुर सैनी ग्राम प्रधान झाड़खेड़ी, सभी आशाएं आदि मौजूद रहे।