शामली। रविवार को शहर के विकास भवन में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों को वितरण करने के लिए निगरानी समितियों को मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रत्येक गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगरानी समितियों की बैठक आयोजित की जाये ताकि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा कोविड गाईड लाईन तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा सके।
रविवार को शहर के विकास भवन में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए निरागनी समितियों को मेडिकल किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी सामने आई थी, जिसको देखते हुए जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। निगरानी समितियों को जो कोविड किट प्रदान की जा रही है वह बडी जिम्मेदारी के साथ बच्चों को वितरित करे। निरागनी समिति के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो चुकी है। उन्होने तीसरे लहर से निपटने के लिए निरानियों समितियों की प्रत्येक गांव तथा ब्लॉक में बैठके आयोजित कर ग्रामीणों को साफ सफाई, कोविड गाईड लाईन तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होने निगरानी समिति की महिलाओं को मास्क तथा सैनेटाईजर भी उपलब्ध करायें जाने के निर्देश दिये। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि कोरोना की पहली लहर से भी दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक थी, जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग ने बडी सूजबूझ तरीके से हॉस्पिटलों में मरीजों को बेहतर सुविधाऐं प्रदान की। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जिले में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 8 ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहे है। सभी को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें। वैक्सीनेशन के प्रति विपक्षियों ने भ्रांतियां फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का काम किया है, जिससे जनता का मनोबल टूटता है। उन्होने ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराये जाने की भी अपील की। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण में निगरानी समितियों ने बहुत अच्छा काम किया, जिसका परिणाम रहा कि दूसरी लहर में भी ऐक्टिव केसों को कंट्रोल कर लिया गया। तीसरी लहर भी आ सकती है, जो बच्चों पर ज्यादा प्रभाव डालेगी। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने जीरों से 1 वर्ष के बच्चों, एक वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों तथा 5 वर्ष से 12 तक के बच्चों के लिए अलग अलग किट बनाई गई है। जिसको निगरानी समितियों द्वारा वितरित करनी है, लेकिन यह किट उन बच्चों को ही दी जायेगी, जिसमें कोरोना के लक्षण पाये जायेगे। इस अवसर पर निगरानी समितियों के सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडिकल किट प्रदान की गई। मौके पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, सीएमओ डा. संजय अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर आदि मौजूद रहे।
फोटो अलग से भेज रहा हूं कृपया इस खबर के साथ लगा लें