अनिल अग्रवाल की रिपोर्ट
थानाभवन,शामली। क्षेत्र के गांव मुंडेट खादर निवासी नसीम पुत्र सीनू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र वासिब और सानू दोनों खेत में घास लेने जा रहे थे। शनिवार को सुबह करीब 9 बजे प्राइमरी स्कूल से आगे वीर सिंह के खेत के पास मेरे लड़कों को गांव के ही आरोपियों ने घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर वसीम को डंडे व फावड़े की बट से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। छोटा लड़का सानू डरकर खेतों में भाग गया। शोर-शराबा होने पर मेहरूनिसा पुत्री अब्दुल व अन्य लोग मौके पर आ गए तो उक्त युवकों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए ।आरोप है कि जब पीड़ित थाने आने लगे तो गांव के ही आरोपियों ने घर पर आकर गाली गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया है।जहाँ से हालत गंभीर के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।