भाकियू ने किया राजभवन कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका

8
538

-प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में

देहरादून: दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन को 7 महीने पूरे हो गये हैं। इस मौके पर आज भारतीय किसान यूनियन गुट की अध्यक्ष उषा तोमर के नेतृत्व में किसानों ने राजभवन कूच किया। पुलिस ने किसानों को हाथीबड़कला चैकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

पुलिस के रोके जाने से गुस्साए प्रदर्शनकारी किसान मौके पर ही धरने पर बैठ गये। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लेते हुए पुलिस लाइन  भेज दिया। प्रदर्शन में शामिल किसान अनुज का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया।

उन्होंने कहा सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है।कहा केंद्र के तीन कृषि कानूनों का किसान विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here