फतेहपुर-बनतीखेड़ा मार्ग पर अंडरपास के निर्माण की मांग डीएम को सौंपा प्रार्थना पत्र

0
518
शामली। गांव फतेहपुर के ग्रामीणों ने पानीपत-खटीमा मार्ग स्थित गांव फतेहपुर व बंतीखेडा को जोडने वाले संपर्क मार्ग पर अंडरपास बनाए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बाबरी के गांव फतेहपुर के ग्रामीणों ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव फतेहपुर के पास कोई भी अंडरपास हाईवे निर्माण में नहीं दिया गया है जबकि फतेहपुर व बंतीखेडा व खेडी बैरागी को जोडने वाला संपर्क मार्ग है, फतेहपुर गांव के अधिकतर किसानों की कृषि भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी ओर है, सभी किसानों को अपनी खेतों में प्रतिदिन जाना पडता है। हाइवे निर्माण के नियम के अनुसार प्रत्येक दो किलोमीटर पर संपर्क मार्ग पर अंडरपास देने की व्यवस्था है एवं संपर्क मार्ग पर भी नियमानुसार जरूरी है लेकिन  यहां पर अंडरपास कृष्णा नदी के पुल के पास एवं दूसरी ओर हाथी करौदा के पास अंडरपास दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि फतेहपुर से हाथी करौदा अंडरपास की दूरी लगभग 2.5 किलोमीटर है एवं कृष्णा नदी पुल की दूरी 2 किमी. है। ग्रामीणों ने समस्या को ध्यान में रखते हुए डीएम से अंडरपास का निर्माण कराने जाने की मांग की है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, इंद्रपाल सिंह, विजेन्द्र, अजय, मदन सिंह, अमित, जगपाल सिंह, जयपाल सिंह, अनुज, योगेन्द्र सिंह, सनुज राणा, तेजपाल सिंह, लोकेन्द्र, सतेन्द्र, राजबीर, भूपेन्द्र, जयवीर सिंह, वीरसैन, नीरज, भोपाल, राजकुमार, कविन्द्र, विक्रांत राणा, आर्यन चौधरी, गौरव चौधरी आदि मौजूद रहे।