कांधला पुलिस ने टाॅपटेन बदमाश सहित 3 आरोपित दबोचे कैराना पुलिस ने भी चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
2628
शामली। जनपद पुलिस द्वारा बदमाशों की धरपकड को चलाए जा रहे अभियान में कांधला पुलिस ने एक टाॅप-टेन बदमाश सहित गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा वांछित चल रहे बदमाशों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कांधला पुलिस ने थाने के टाॅपटेन बदमाश नीरज पुत्र महेन्द्र निवासी खंदरावली थाना कांधला को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने गैंगेस्टर मामले में वांछित दो अन्य आरोपितों इश्तकार पुत्र शरीफ व इंतजार पुत्र शरीफ निवासीगण गांव खंदरावली थाना कांधला को भी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि गैंगेस्टर नीरज व इंतजार के खिलाफ शामली कोतवाली, कांधला थाने पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती तथा अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं जबकि गैंगेस्टर इश्तकार के खिलाफ कांधला थाने पर हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मुकदमें दर्ज हैं। उन्हाने बताया कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर कैराना पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान अवैध हथियार तस्करी व निर्माण के मामले में वांछित अभियुक्त फुरकान पुत्र इस्लाम निवासी खुरगान थाना कैराना को एक तमंचा, कारतूस व एक अन्य आरोपित इनाम पुत्र तूमन निवासी गांव मन्ना माजरा थाना कैराना को एक तमंचा, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।असजद पुत्र जबरदीन , खुशनुद पुत्र क्यूम निवासी मन्ना माजरा व जुनेद उर्फ जेडी दादा पुत्र जुबैर निवासी अलीपुर को 45 ग्राम स्मेक के साथ  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित फुरकान के खिलाफ कैराना थाने पर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार व शस्त्र फैक्टरी के मामले दर्ज हैं।