अपराधउत्तर प्रदेश

अवैध हथियार के साथ युवक की वीडियो वायरल एसपी ने दिये कार्यवाही के निर्देश

शामली। सोशल मीडिया पर युवक द्वारा हथियार का प्रदर्शन करने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी है। वहीं एसपी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक हाथ में हथियार लेकर उसका प्रदर्शन कर रहा है। यह वीडियो गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव मानकपुर के होने का दावा किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग जाने लगी जिसके बाद पुलिस ने हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। सीओ थानाभवन अमित सक्सेना ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है, वीडियो में एक युवक हथियार व कारतूस के साथ नजर आ रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर इसकी जांच पडताल की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी सुकीर्ति माधव ने भी मामले का संज्ञान लेकर गढीपुख्ता पुलिस को युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button