देहरादून: आज श्रुत पंचमी पर्व के अवसर पर जैन समाज के परम पूज्य आचार्य श्री 108 विबुद्ध सागर जी महाराज एवं पूज्य क्षुल्लक रत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में माँ जिनवाणी विधान का आयोजन किया गया।
विधान में उपस्थित महिलाओं ने पूज्य आचार्य जी एवं क्षुल्लकजी को शास्त्र भेंट किये। इसके बाद शास्त्र सजाओ प्रतियोगिता के विजेता चुने गए, जिसमे प्रथम स्थान मिस्टी जैन, द्वितीय स्थान ऋतु जैन एवं तृतीय स्थान श्रीमती जूली जैन का रहा।
इसके बाद माँ जिनवाणी की पालकी यात्रा जैन भवन प्रांगण में निकाली गई। पालकी यात्रा में माँ जिनवाणी को पालकी में विराजमान करने का सौभाग्य अभिषेक जैन मनन जैन, ट्रांसपोर्ट नगर एवं कुबेर बनने का सौभाग्य विनय कुमार जैन, को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के उपरांत अमित जैन, सचिन जैन, ब्रिज सेल्स (जैन कॉलोनी) के परिवार की ओर से सुंदर भोजन की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में जैन भवन के प्रधान श्री प्रवीण जैन, मंत्री श्री संदीप जैन, उपप्रधान श्री विनय कुमार जैन, श्री प्रमोद जैन, श्री अमित जैन, श्री अजित जैन, श्री अभिषेक जैन, श्री सुधीर जैन, श्री अनुज जैन, श्री अमित जैन, श्री सचिन जैन, श्रीमति सुनैना जैन, श्रीमति समता जैन, श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती जुली जैन, श्रीमती कुमकुम जैन, श्रीमती रीता जैन, श्रीमती ऋतु जैन, श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती नीतू जैन, श्रीमती पल्लवी जैन, श्रीमती निधि जैन उपस्थित रहे।