बंधन बैंक कर्मी से लूट का ईनामी बदमाश वसीम गिरफ्तार लूटी गयी रकम, तमंचा व कारतूस भी बरामद

0
4922
थानाभवन,शामली। थानभवन शुगर मिल के पास बंधन बैंक कर्मचारी से लूट के मामले में वांछित दस हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लूटी गयी रकम, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया कि कर्मचारी से लूटपाट में वह शामिल था। जानकारी के अनुसार बीती 31 मई को थानाभवन शुगर मिल के निकट बाइक सवार बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मचारी से हथियारों के बल पर 90 हजार की नकदी लूट ली थी तथा फरार हो गए थे। घटना के संबंध में पीडित ने थानाभवन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सुकीर्ति माधव ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए बदमाशों की धरपकड के निर्देश दिए थे। पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों आलिम पुत्र जहीरूद्दीन व शाहरुख पुत्र सालिम निवासीगण खंदरावली थाना कांधला को मुठभेड के बाद गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूट की 52000 रुपये की नकदी बरामद कर ली थी जबकि एक अन्य बदमाश वसीम पुत्र सलीम निवासी गांव जसोई थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर लूट की कुछ नकदी साथ लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने रेकी कर पूर्ण जानकारी देने वाले उसके दो अन्य साथियों सालिम पुत्र नसीम व गुलजार उर्फ सोनू पुत्र शमशाद को भी दबिश के दौरान बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा वसीम की तलाश में दबिश दे रही थी। एसपी ने फरार बदमाश पर दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया था। मंगलवार को थानाभवन पुलिस ने एक सूचना के बाद लूट में वांछित दस हजार के ईनामी वसीम को हींड पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी गयी नकदी, तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर थानाभवन मिल के निकट से बंधन बैंक कर्मचारी से लूटपाट की थी, वहीं थानाभवन के पीएनबी बैंक से नकदी निकालकर ले जा रहे एक अन्य व्यक्ति से भी मसावी भट्टे के निकट हथियारों के बल पर नकदी लूट ली थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश द्वारा की गयी अन्य घटनाओं व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।